मनिहारी नया प्राथमिक विद्यालय तिनकोड़िया की प्रधान शिक्षिका अर्चना कुमारी को राजकीय शिक्षक पुरस्कार पांच सितंबर को मिलेगा. प्राथमिक शिक्षा विभाग की निदेशक शाहिला ने पत्र जारी की है. पूरे बिहार से ओर शिक्षक को भी राजकीय शिक्षक पुरूस्कार मिलेगा. प्रधान शिक्षिका इससे पहले कन्या मध्य विद्यालय मनिहारी में शिक्षिका थी. हाल में ही वह प्रधान शिक्षक बन कर नया प्रावि तिनकोड़िया गयी थी. प्रधान शिक्षिका के भाई सदानंद पाॅल को 2020 में बहन स्वर्णलता को 2023 में राजकीय शिक्षक पुरस्कार मिला है. मनिहारी के नवाबगंज में काली प्रसाद पॉल व यशोदा देवी का परिवार शिक्षकों का परिवार कहा जाता है. उनके सभी पुत्र व पुत्री होनहार है. नवाबंगज निवासी काली प्रसाद पाॅल के छोटी पुत्री अर्चना कुमारी को श्री कृष्ण मेमोरिएल हाॅल पटना में पांच सितंबर को सम्मानित किया जायेगा. कन्या मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक मुकेश चौरसिया, मोहन सिंह, शंकर सिंह, विरेन्द्र सिंह, अजय मंडल, विकास चंद झा, बिलटू झा, अंगद ठाकुर, रामकिशुन यादव, जयप्रकाश यादव आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

