कोढ़ा प्रखंड के दिघरी पंचायत स्थित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में कचरे को जलाने से गंभीर प्रदूषण फैल रहा है. लोगों के अनुसार, कचरा जलाने से भारी मात्रा में धुआं उठता है. जो दूर से भी दिखाई देता है. पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ गया है. लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत इस इकाई का संचालन किया जा रहा है. जहां पंचायत के सभी कचरे को इकट्ठा किया जाता है. निस्तारण के बजाय उसे जलाया जा रहा है. नियमों के खिलाफ है. जब इस मुद्दे पर स्वच्छता पर्यवेक्षक मुर्तजा से संपर्क किया. उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए फोन काट दिया. पंचायत सेवक राकेश कुमार ने कहा कि कचरे को जलाना नियमों के विरुद्ध है. अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आग बुझाई जाए और आगे से इस तरह की घटनाएं न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है