किसानों को एक दुकान में मिलेगा संपूर्ण समाधान बारसोई.किसानों को एक दुकान में संपूर्ण समाधान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बारसोई के स्वराज चौक स्थित नेशनल सेल्स एजेंसी में मंगलवार को एग्री नेशन के देहात का शुभारंभ देहात के अधिकारियों के द्वारा किया गया. देहात के महाप्रबंधक रंजन कुमार पांडे कोसी के एसआर आरबीएम रवि रतन, सहायक महाप्रबंधक अरुण प्रसाद वर्मा, एग्री नेशन के सीईओ उज्जवल गुप्ता, सीटीओ अंकित राय उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि देहात एक भारतीय कृषि-तकनीक स्टार्टअप है जो किसानों को कृषि इनपुट, बाज़ार और सलाहकार सेवाओं से जोड़ता है. वे बीज, कीटनाशक, उर्वरक, कृषि मशीनरी और कृषि उपज के लिए बाज़ार लिंकेज सहित एंड-टू-एंड समाधान प्रदान करते हैं. देहात केंद्रों के एक नेटवर्क के माध्यम से संचालित होता है. जो किसानों के लिए संपर्क बिंदु के रूप में कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि यहां किसानों को देहात कृषि विशेषज्ञों के द्वारा विभिन्न जानकारी प्रदान की जाती है. मिट्टी की जांच कर मार्गदर्शन दिए जाते हैं. इसका उद्देश्य किसानों के लिए और बेहतर सुविधाएं एवं अधिक उत्पाद लेकर आना है. जिससे किसान और अधिक सशक्त हो पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

