कदवा कदवा थाना में थानाध्यक्ष विजय प्रकाश, अंचल पदाधिकारी मयंक आशुतोष आनंद की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. राजस्व कर्मचारी राम उदय कुमार ने बताया कि कुल तीन मामले आये. जिसमें से एक मामला निष्पादित हुआ. दो मामले लंबित रहे. मौके पर एसआई रंजीता कुमारी, अंजनी कुमारी, राजस्व कर्मचारी मानवेन्द्र घोष, पंकज कुमार, राम उदय कुमार, जदयू नेता अंजार आलम, राजकिशोर साह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. जनता दरबार में दो मामले की हुई सुनवाई डंडखोरा स्थानीय थाना प्रांगण में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. भूमि से संबंधित मामलों की सुनवाई अंचल पदाधिकारी सादी रऊफ एवं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. सीओ ने बताया कि भूमि से जुड़े थाना क्षेत्र से दो मामला दर्ज किया गया है. भूमि विवाद सुलझाने को लेकर दोनों पक्षों के आपसी समिति से एक मामला निष्पादन कर दिया गया. शेष मामलों की सुनवाई के लिए दोनों पक्षों के फरियादियों को कहा गया कि अगली तिथि में जनता दरबार में उपस्थित रहेंगे. इस मौके पर अंचल कर्मी संतोष कुमार, जित्तू बेसरा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है