मनिहारी नारायणपुर- साहिबंगज फोरलेन सड़क मनिहारी के हंसवर के समीप सर्विस रोड देने की मांग को ग्रामीण दुबारा शनिवार को धरना पर बैठे. 28 जून को भी ग्रामीणों ने धरना दिया था. नारायणपुर-साहिबगंज फोरलेन सडक में हंसवर समीप चढ़ने के लिए सर्विस सड़क देने की मांग ग्रामीण लगातार कर रहे है. शनिवार की सुबह नौ बजे से सडक जाम रहा. नवाबगंज शिमलापाड़ा सडक जाम रहा. उपर फोरलेन भी जाम रहा. एनएच 131 ए पर सीएच टू प्लस 558 हंसवर समीप सर्विस रोड दिया जाय. केवाला पूर्व मुखिया मनोज कुमार मंडल ने बताया कि सर्विस रोड नहीं बनने से लगभग पचास गांव के लोग परेशान है. किसान को अनाज ढ़ोने में दिक्कत होगी. सांसद के माध्यम से परिवहन मंत्री और एनएचआई को सर्विस रोड को लेकर मांग पत्र भेजा गया था. जल्द मांग पूरा नहीं होने पर सड़क पर ही आमरण अनशन होगा. मनोज कुमार मंडल, पंसस मुन्ना रजक, शंकर मंडल, नरेश मंडल, विनोद मंडल, सुभाष मंडल, कृष्णानंद चौधरी, काली चरण मंडल, अनुपलाल पासवान, कालो रविदास, मनोज यादव, अशोक परिहार, विन्देश्वरी मंडल, मनीष कुमार, सागर कुमार, संजय त्रृषि, अरविन्द मंडल, महेश त्रृषि, सुमन कुमार, आशीष समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

