बारसोई. बारसोई स्थित श्री विष्णु मंदिर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन किया गया. भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अपने सखा के साथ की गयी लीला को देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये. श्रद्धालु नाचते-गाते नजर आये. कथा व्यास परम पूज्य राधा स्वरूपिणी किशोरी शिवी दीक्षित ने श्रद्धालुओं के बीच श्रीकृष्ण के प्रेम का विस्तार से वर्णन किया. जिसे सभी श्रद्धालुओं ने सुना. भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला को लेकर आयोजकों द्वारा विशेष तैयारी की गयी थी. झांकियां निकाली गयी, गीत-संगीत से माहौल भक्तिमय हो गया. सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिला-पुरुष श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को देख भाव विभोर हो गये. इसके साथ ही भगवान हरि को छठी पूजन, गिरिराज पूजन एवं छप्पन भोग अर्पित किया. मालूम हो कि बारसोई बाजार स्थित श्री विष्णु मंदिर में आयोजित उक्त भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन विष्णु मंदिर न्यास समिति एवं भागवत कथा समिति बारसोई बाजार द्वारा किया जा रहा है. इसके सफल आयोजन में पूरा बारसोई शहर और ग्रामीण जुटे हैं. कथा प्रतिदिन शाम छह बजे से शुरू होती है. यह रात 10 बजे तक चलती है. कथा के बाद महाप्रसाद का भी वितरण किया जाता है. मालूम हो कि कि कथा बुधवार की शाम तक जारी रहेगी. गुरुवार की सुबह नौ बजे हवन यज्ञ के साथ कथा का समापन होगा. गुरुवार की शाम को ही भगवान की छठीयारी मनाई जायेगी। उसके बाद प्रसाद और भंडारा का आयोजन किया गया है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

