18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 20 वर्षों के कार्यकाल में हर क्षेत्र में किया विकास, मनीष वर्मा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 20 वर्षों के कार्यकाल में हर क्षेत्र में किया विकास, मनीष वर्मा

कटिहार विस चुनाव कटिहार में एनडीए के लिए बेहतर होगा. कटिहार दौरे में जो बात निकल कर सामने आयी है लोगों का एनडीए पर जो विश्वास दर्शाता है कि आगामी विस चुनाव में कटिहार के सभी सीटों पर एनडीए मजबूत है. यह बातें जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने कहीं. कटिहार के तीन दिवसीय दौरे के उपरांत रविवार को जिला अतिथि गृह में राष्ट्रीय महासचिव ने पत्रकारों को संबोधित किया. राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 20 सालों के कार्यकाल में बिहार की दिशा और दशा पूरी तरह से बदल दी है. यह वही बिहार है जहां लोग पक्की सड़क देखने के लिए तरसते थे. आज पूरे बिहार में सड़कों का महाजाल है. जो राष्ट्रीय मार्ग को जोड़ती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौमुखी विकास हुआ है. हर क्षेत्र में विकास की गंगा बही है. जदयू को अल्पसंख्यकों का पूरा साथ नहीं मिलने के सवाल पर राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि नीतीश कुमार ने हर वर्ग हर समाज के लिए काम किया है. वर्तमान अल्पसंख्यक समाज के लिए जितना कार्य किया है यह जरूर सही बात है कि उनका जितना साथ मिलना चाहिए. उतना नहीं मिला है. लेकिन 2025 में सभी बढ़ चढ़कर साथ देंगे. महासचिव ने कहा कि विरोधी दल के नेता अल्पसंख्यकों को गुमराह करते हैं. जरा अल्पसंख्यक उनसे पूछे कि दूसरे दल के नेताओं ने उन्हें कितनी सीट दी. कितने अल्पसंख्यकों को मंत्रिमंडल में भी शामिल किया. राज्य और केंद्र में सरकार रहने पर बिहार को इसका पूरा लाभ मिला है. आगे भी मिलता रहेगा. राष्ट्रीय महासचिव ने पीके पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि जन स्वराज पार्टी वर्चुअल पार्टी है. जमीनी स्तर से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. जन स्वराज क्या है और कितनी पानी में है यह लोग भलीभांति समझ चुके हैं. राजद द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मगनी लाल मंडल को बनाए जाने पर राष्ट्रीय महासचिव वर्मा ने कहा कि राजद पिछड़ा समाज को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर उनका चेहरा यूज करना चाह रही है. लेकिन पिछड़ा समाज अब बहकने वाले नहीं है. उन्हें सब पता है कि क्या सही है और क्या गलत. आगामी विस चुनाव में समाज इसका जवाब जरूर देंगे. इस अवसर पर जदयू के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, महानगर अध्यक्ष अमित साह, प्रमोद राय के अलावा कई जदयू नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel