कटिहार ट्रेन संख्या 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस को चार मार्च से संशोधित समय पर चलाने का निर्णय लिया गया है. एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि ट्रेनों में गति गति और यात्री सुविधा में बढ़ोतरी के लिए अद्यतन समय को निर्दिष्ट ठहरावों पर स्थायी रूप से लागू किया गया है. ट्रेन संख्या 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस साहिबगंज स्टेशन 06:46 बजे पहुंचेगी और 06:51 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन कहलगांव 07:28 बजे पहुंचेगी और 07:30 बजे रवाना होगी. इसी तरह, ट्रेन भागलपुर स्टेशन 08:30 बजे पहुंचेगी और 08:40 बजे रवाना होगी; सुल्तानगंज स्टेशन 09:03 बजे पहुंचेगी और 09:05 बजे रवाना होगी. बरियारपुर 09:24 बजे पहुंचेगी और 09:26 बजे रवाना होगी. जमालपुर जंक्शन 09:41 बजे पहुंचेगी और 09:51 बजे प्रस्थान करेगी. अभयपुर 10:10 बजे पहुंचेगी और 10:13 बजे प्रस्थान करने के बाद अपने अंतिम गंतव्य लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है