प्रतिनिधि, प्राणपुर थाना क्षेत्र के बभनी चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर शुक्रवार की रात बाइक सवार एक प्रैक्टिशनर की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि एक निजी नर्सिंग होम से प्रैक्टिस कर बाइक से वापस अपने घर बलिया परा गांव लौट रहे शोएबुर रहमान 25 वर्ष पिता जाकिर हुसैन, बलिया परा, प्राणपुर निवासी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गये थे. ग्रामीणों के सहयोग से मेडिकल कॉलेज कटिहार ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. मृतक के परियोजना ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कैसे इनकी मृत्यु हुई इसका पता सूचना प्रेषण तक नहीं चल पाया है. इस खबर की जानकारी बलिया परा गांव पहुंचते ही सन्नाटा पसर गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने तकरीबन दस बजे रात में एनएच 81 मुख्य सड़क को जाम करने का प्रयास किया. पर प्राणपुर पुलिस और समाजसेवियों के प्रयास से एनएच 81 मुख्य सड़क को जाम होने से बचाया गया है. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है