8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कटिहार रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कटिहार रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

कटिहार रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार दलबल के साथ रविवार की देर रात कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंचे. औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर जायजा लेते हुए संबंधित रेल अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. अध्यक्ष के अचानक निरीक्षण से रेल महकमे में हड़कंप सा मच गया. सीआरबी अध्यक्ष सतीश कुमार द्वारा विंडो ट्रेलिंग निरक्षण भी किया गया. अपने निरीक्षण के संबंध में सीआरबी अध्यक्ष ने बताया कि विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल खण्ड पर संरक्षा, सिगनलों की दृश्यता, रेलवे ट्रैक के रख-रखाव, ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन व एलाइनमेंट एवं ट्रैक फिटिंग्स आदि का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि कटिहार रेलमंडल में जल्द ही पुराने मॉडल स्टेशन बिल्डिंग की जगह नया मॉडल स्टेशन बिल्डिंग बनेगा. जिसमें हर वर्ग के यात्रियों के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. वही इसके अलावा रेलमंडल में वंदे भारत, अमृत भारत आदि अलग अलग रूट में कई और नई ट्रेन के अलावा और अन्य परियोजना को भी जल्द क्रियान्वित किया जाएगा. गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड अध्यक्ष पूर्णिया में पीएम के आयोजित कार्यक्रम के दौरान कटिहार आए थे. जहां निरीक्षण के दौरान वे काफी संतुष्ट नजर आए. निरक्षण के दौरान डीआरएम किरेंद्र नाराह, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel