11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल अधिकार संरक्षण को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

बाल अधिकार संरक्षण को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

– बच्चों की समस्या पर 1098 पर करें कॉल कटिहार जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अमरेश कुमार के निर्देश पर पिछले एक माह से जिले में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और समाज में बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाना है. अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों, विद्यालयों, चौक-चौराहों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लोगों एवं छात्र-छात्राओं को चाइल्ड हेल्पलाइन के आपातकालीन नंबर 1098 एवं 112 की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही प्रयोजन योजना, परवरिश योजना, पोक्सो एक्ट एक्ट (बाल यौन शोषण से संरक्षण कानून) तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की जा रही है. इस जागरूकता कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है. सहायक निदेशक ने बताया कि जिला प्रशासन की यह पहल न केवल बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बल्कि समाज में बाल अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने में भी सहायक सिद्ध हो रही है. हरिदेव शर्मा, पिंकू कुमार जायसवाल, संजय कुमार यादव, मुकेश कुमार भगत, सुशांत कुमार और नवीन कुमार यादव ने विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को बच्चों की सुरक्षा, उनके अधिकार, सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जागरूक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel