प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के बस्तौल चौक पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष जयकांत विश्वास की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कराकर विरोध जताया. विधायक सह महिला मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निशा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां को महागठबंधन के नेता ने गाली देना, मां को अपमान करना भाजपा बर्दास्त नहीं करेगी. इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का अपील की. एनडीए के दर्जनों नेताओं ने भ्रमण कर बस्तौल चौक के दर्जनों दुकानों को बंद कराया. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह सूत्री उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह उर्फ लड्डू सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर आजाद, सुमन कुमार मंडल, परिमल मंडल, निर्मल मंडल, राजा शर्मा, रंजीत शाह, मनोज कुमार साह, सुमन पटेल, भारत सिंह, दयानंद के साथ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

