बलरामपुर प्रखंड के शरीफनगर पंचायत के वार्ड 12 बीरनगर गांव में रातों-रात एक पुलिया को अवैध रूप से अतिक्रमण कर जल निकासी द्वार को रात में मिट्टी भरकर उसे समतल कर दी गयी. इस पर अब अपना कब्जा जमाने के लिए वहां एक झोपड़ी भी बना दी गयी. ग्रामीणों ने शिकायत बीडीओ बलरामपुर से की. शिकायत के बाद बीडीओ प्रशांत कुमार सिंह ने स्थल पर जाकर जांच की. अतिक्रमण करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए अविलंब पुलिया से मिट्टी हटाकर खाली करने को कहा. खाली नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. बीडीओ ने कहा की ग्रामीणों से प्राप्त शिकायत के आलोक में स्थल का निरीक्षण किया. जिसमें पाया गया कि पुलिया के जल निकासी द्वार को मिट्टी भरकर बंद कर दिया गया है. उस पर घर बना दिया गया है. चेतावनी देते हुए अविलंब हटाने को कहा गया है. नहीं हटाने पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की जायेगी.ग्रामीणों का मानना है कि यह पुलिया बंद होने से बारिश के दिनों में जल निकासी अवरुद्ध के कारण हजारों हैक्टर फसल का नुकसान होगा. बारिश और बाढ़ के समय में जल निकासी का एकमात्र रास्ता यही था. जिसे भी बंद कर दिया गया है. अबू बकर, उप प्रमुख अली हैदर सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

