– 18.26 लाख रुपए नहीं देने का लगाया आरोप कटिहार शहर के भौड़ावाड़ी स्थित साइलो गोदाम के गेट पर गिट्टी बालू के सप्लायर ने अपने सहयोगियों के साथ शनिवार को जमकर हंगामा किया. सप्लायर गुड्डू उर्फ विभाष सिंह ने बताया कि साइलो में गोदाम कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. जिसमें गिट्टी बालू आपूर्ति को लेकर उसने कंस्ट्रक्शन करवा रहीं कंपनी से संपर्क किया. भवन निर्माण सामग्री को लेकर दोनों पक्षों में सहमति बनी इसके बाद गुड्डू सिंह ने साइलो में गिट्टी बालू गिराना शुरू किया. शुरुआती दौड़ में उसे आपूर्ति किए गए सामग्री की राशि का भुगतान किया. उसके पश्चात उसने पेमेंट दे देने की बात कहते हुए निर्माण सामग्री मंगाते रहा. जब आपूर्ति करता का 16 लाख रुपया बकाया हुआ तो वह अपने बकाया राशि मांगने की कवायद तेज कर दी तो भवन निर्माण संवेदक उसका फोन उठाना बंद कर दिये. इसी बात से आक्रोशित होकर आपूर्ति करता ने साइलों के गेट पर हंगामा व प्रदर्शन किया. इस बात पर गुड्डू सिंह ने कहा कि अगर मेरे द्वारा दिए गए सामग्री की राशि का भुगतान नहीं होता है तो इसके विरुद्ध स्थानीय थाना में जेडी जाडिया के विरुद्ध धोखाधड़ी को लेकर शिकायत दर्ज करेंगे. अब इस प्रकरण में आपूर्ति करता की ओर से 16.26 लख रुपए नहीं देने के आरोप में सच्चाई कितनी है यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

