23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गमछे से बंधा मिला अज्ञात व्यक्ति का कटा सिर, बॉडी 20 मीटर दूर पुआल से बरामद

गमछे से बंधा मिला अज्ञात व्यक्ति का कटा सिर, बॉडी 20 मीटर दूर पुआल से बरामद

– घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुटी – डॉग स्कॉट व एफएसएल टीम ने घटना स्थल की जांच की, जुटाये साक्ष्य फोटो 7,8 कैप्शन- मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी व लोगों की भीड़, डॉग स्कॉट व एफएसएल टीम जांच करती प्रतिनिधि, कदवा कदवा थाना क्षेत्र के गोपीनगर पंचायत स्थित एक गैस गोदाम से लगभग एक सौ मीटर की दूरी पर रहुआ धार स्थित मदनलाल साह की खेत में रविवार को गमछे से बंधा कटा सिर बरामद हुआ. सूचना फैलते ही लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी. पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी. डॉग स्कॉट व एफएसएल टीम को भी बुलाया गया और छानबीन की गयी. छानबीन के दौरान घटना स्थल से करीब 20 मीटर की दूरी पर ही पुआल से बॉडी बरामद की गयी. शव की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार मदनलाल साह ने खगेश विश्वास को लीज पर खेत दिया है. खगेश विश्वास ने गरमा धान लगाया है. सुबह करीब सात बजे खगेश विश्वास ने मजदूर को धान काटने भेजा. जब मजदूर राकेश महलदार, दिनेश उरांव और उनके साथ कई मजदूर धान काटने दौरान ही लाल रंग के गमछा में खून लगा हुआ देखा तो जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी. सरपंच प्रतिनिधि सुजीत यादव, पूर्व सरपंच मनोज यादव, वार्ड सदस्य गोपाल कुमार सहित घटना स्थल पर पहुंचकर गमछा में खून लगा हुआ देख. कदवा थानाध्यक्ष विजय प्रकाश को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में कदवा थानाध्यक्ष विजय प्रकाश दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जब गमछा को खोल कर देखा तो गमछा में एक अज्ञात कटा हुआ सिर बरामद हुआ. जब उपस्थित लोगों ने कटा हुआ सिर देखा तो घटना की खबर पूरे क्षेत्र में तेजी से फैल गयी. थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी एसडीपीओ अजय कुमार को दी. एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन करते हुए डॉग स्कॉट व एफएसएल टीम को बुलाकर जांच करायी. डॉग स्कॉट की टीम द्वारा जांच के बाद सिर मिलने के स्थान से महज 20 मीटर की दूरी पर मृतक का बॉडी भी बरामद किया गया. एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि डॉग स्कॉट की मदद से ट्रेकिंग कर पुआल के अंदर छुपाया गया शरीर को बरामद कर किया है. अबतक शव की पहचान नहीं हो पायी है. एफएलएस टीम हर बिंदु पर वैज्ञानिक जांच कर रही है. साक्ष्य मिलने के बाद इस कांड में संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया जायेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि शव को कब्जे में कर लिया गया है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम में भेजा जायेगा. विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, डॉ चंद्रभूषण ठाकुर, पूर्व प्रमुख रवि साह, धर्मेन्द्रनाथ ठाकुर, मनोज मंडल, सोभनचंद्र दास, जदयू नेता अंजार आलम, पैक्स अध्यक्ष ओम प्रकाश भगत ने घटना की भर्त्सना करते हुए प्रशासन से इस अपराध में संलिप्त अपराधी की पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel