– कटिहार, अमदाबाद, कुरसेला व मनसाही का अप्रवूल शत प्रतिशत कटिहार डिजिटल क्राप सर्वे अप्रूवल कार्य में आजमनगर प्रखंड बीएओ का कार्य सबसे फीसड्डी साबित हुआ है. सभी 16 प्रखंडों में सबसे कम महज 23 प्रतिशत की डीसीएस रिपोर्ट सामने आया है. चार प्रखंडों में क्रमश: कटिहार, अमदाबाद, कुरसेला एवं मनसाही के बीएओ का डिजिटल क्राप सर्वे रिपोर्ट शत प्रतिशत हासिल किया है. यह रिपोर्ट 14 दिसम्बर को डीएओ मिथिलेश कुमार के द्वारा समीक्षा के बाद सामने आया है. कहा, सर्वे का कार्य बेहतर हुआ है लेकिन अप्रूवल का कार्य काफी खराब है. इस एवज में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बीएओ आजमनगर को स्पष्टीकरण भी किया है. 14 दिसंबर को जारी स्पष्टीकरण में कहा, बीज वितरण के साथ डिजिटल क्राप सर्वे अप्रूवल कार्य इनके द्वारा काफी कम किया जा रहा है. इनके द्वारा वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना की जाती है. इनके द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है. पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा, किस परिस्थिति में यह कार्य नहीं किया जा रहा है. डीएओ 16 प्रखंडों में कुल डीसीएस के लिए 374897 पलॉट में 280624 सर्वेयर द्वारा सर्वे कार्य पूरा किया गया है. जिसमें 137420 सर्वे अप्रूव हो गया है. इस तरह 48.98 प्रतिशत व 64379 प्लाॅट का अप्रूवल होना शेष है. कुल सर्वे 337907 के अनुसार कुल 90.13 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. किन प्रखंडों में कितना हुआ है अप्रूवल प्रतिशत —————————————————— प्रखंड कुल प्लॉट सर्वेयर का सर्वे, सर्वे अप्रूवल अप्रूवल प्रतिशत शेष प्लॉट कुल सर्वे प्रतिशत अमदाबाद- 6662 485 485 100.00 5608 6093 91.46 आजमनगर- 48151 35992 8303 23.07 5120 41112 85.38 बलरामपुर- 8305 0 0 0.00 0 0 0.00 बरारी- 9503 5411 2346 43.36 3444 8855 93.18 बारसोई- 34283 26912 18931 70.34 3961 30873 90.05 डंडखोरा- 11753 10883 10781 99.06 285 11168 95.02 फलका- 46539 44039 22336 50.72 2500 46539 100.00 हसनगंज- 8752 6652 6555 98.54 1503 8155 93.18 कदवा- 46326 36867 14414 39.10 5170 42037 90.74 कटिहार- 7157 4909 4909 100.00 1051 5960 83.28 कोढ़ा- 92460 87436 27870 31.87 2912 90348 97.72 कुरसेला- 15243 1088 1088 100.00 14155 15243 100.00 मनिहारी- 8190 1896 1894 99.89 5777 7673 93.69 मनसाही- 4681 3286 3286 100.00 820 4106 87.72 प्राणपुर- 19794 8902 8668 99.62 10843 19745 99.75 समेली- 7098 5866 5354 91.27 1230 7096 99.97
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

