कदवा : प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज के प्रांगण से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को प्रखंड प्रमुख पारस कुमार राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एचएन राय ने नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिलाकर किया. मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एचएन राय की देख रेख में निर्धारित पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान में प्रखंड के 30 पंचायतों में कुल 73192 बच्चों को पल्स पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
जबकि पल्स पोलियो दवा पिलाने का लक्षित घरों की संख्या 69385 निर्धारित किया गया है. डॉ एचएन राय ने बताया कि पोलियो अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए हाउस टू हॉउस 189 टीम, ट्रांजिट टीम 33 एवं कुल 74 सुपरवाइजर को प्रतिनियुक्त किया गया है.