ट्रेन में हुड़दंग, आराेपी को जीआरपी ने पकड़ा
कटिहार : कटिहार रेलवे स्टेशन पर एक एसएसबी के जवान को रेल यात्रियों के साथ बदसलूकी व बदतमीजी व हुंड़दंग करने को लेकर जीआरपी ने पकड़कर उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गये. जानकारी के अनुसार कांतदीप कुमार पिता ब्रीज लखन जो एसएसबी के जवान है.
उसे कटिहार रेलवे स्टेशन पर गोवाहाटी से जम्मू जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से जीआरपी ने ट्रेन के कोच में हुड़दंग मचाने व रेल यात्रियों से बदतमीजी करने पर उसे पकड़ लिया और उसका मेडिकल जांच कराने सदर अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष धन्नजंय कुमार ने बताया कि मेडिकल जांच रिपोर्ट जवान के पक्ष में आया, जिस कारण उसे वार्निंग देकर छोड़ दिया गया.