कटिहार : विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सात सीटों पर अंतिम चरण के तहत पांच नवंबर को होने वाले मतदान में विभिन्न प्रमुख सियासी दलों के सियासी दिग्गजों द्वारा मतदाताओं को रिझाने के लिए सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभा किया गया.
पांच नवंबर को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा. विभिन्न सियासी दलों के दिग्गजों ने आखिरी चरण में होने वाले मतदान को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर जहां भाजपा और एनडीए के कई राष्ट्रीय व प्रांतीय नेता जिले में कैंप कर रहे हैं. वहीं कई वरिष्ठ नेता आज विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा के जरिये भाजपा व एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा.
दूसरी तरफ महागंठबंधन में शामिल दल कांग्रेस, जदयू व राजद के दिग्गज नेताओं ने भी अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा किया. चुनावी सभा के जरिये लोगों से वोट मांगा. -126 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसलापांच नवंबर को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार की शाम प्रचार का शोर थम जायेगा.
जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 126 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला पांच नवंबर को जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता करेंगे. नीतीश सरकार में कबीना मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी सहित कई दिग्गजों का फैसला भी पांच नवंबर को मतदाता करेंगे. ज्ञात हो कि कटिहार से 22, कदवा से 18, बलरामपुर से 17, प्राणपुर से 23, मनिहारी से 18, बरारी से 15 व कोढ़ा से 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला पांच नवंबर को होना है.