फोटो नं. 34 कैप्सन-जूस पिलाकर उपवास तोड़वाती सीडीपीओ प्रतिनिधि, कोढ़ा, बाल विकास कार्यालय के समक्ष दो दिवसीय धरना व उपवास पर बैठे सेविका को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बुधवार को शरबत पिला कर उपवास समाप्त कराया. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ द्वारा बिहार सरकार के खिलाफ 13 सूत्री मांग को लेकर प्रखंड के 241 आंगनबाड़ी सेविका दो दिवसीय उपवास पर मंगलवार एवं बुधवार को धरना पर बैठी. साथ ही सेविका द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपवास रख कर अपनी मांग का ज्ञापन बिहार सरकार के नाम बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेणु कुमारी को सौंपी गयी. जिसमें कहा गया है कि अन्य राज्य के मुताबिक तथा केंद्र द्वारा दी जाने वाली सुविधा को सरकार लागू करे, साथ ही पेंशन के साथ उम्र सीमा में छूट, सेविका को शैक्षणिक योग्यता पर पर्यवेक्षिका के पद पर बहाल करना तथा सहायिका को सेविका बनाने बनाने जैसे मांग को शामिल किया गया है. कार्यक्रम को लेकर संघ के अध्यक्ष बिंदू चौरसिया के साथ प्रतिनिधि मंडल ने मिल कर मांग पत्र सौंपा तथा बिहार सरकार से अविलंब सभी मांग को पूरा करने की बात कही अन्यथा लगातार चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही गयी. मौके पर सचिव मधु कुमारी, नजीया खातून, कौशल प्रवीण, अनिता कुमारी, सुनीता देवी, हीरा मुर्मू, मंजू कुमारी, तारा देवी, अंजना देवी, गीता देवी, सुलोचना देवी, चांदनी सिन्हा, बेबी देवी के साथ सैकड़ों सेविका मौके पर उपस्थित थी.
आंगनबाड़ी सेविकाओं को उपवास तोड़वाया
फोटो नं. 34 कैप्सन-जूस पिलाकर उपवास तोड़वाती सीडीपीओ प्रतिनिधि, कोढ़ा, बाल विकास कार्यालय के समक्ष दो दिवसीय धरना व उपवास पर बैठे सेविका को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बुधवार को शरबत पिला कर उपवास समाप्त कराया. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ द्वारा बिहार सरकार के खिलाफ 13 सूत्री मांग को लेकर प्रखंड के 241 आंगनबाड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement