प्रतिनिधि, कटिहारजिला अधिवक्ता संघ कटिहार के आगामी माह में होने वाले आम चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ गयी है. चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों के नामों की घोषणा के बाद रिटर्निंग ऑफिसर विंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा करते हुए मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है. 30 मार्च तक प्रकाशित मतदाता सूची पर जिन्हें आपत्ति की मांग की गयी है. आपत्ति निष्पादन के पश्चात अंतिम रूप से मतदाता सूची तैयार कर दी जायेगी. ज्ञात हो कि बिहार स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर एवं मॉडल रूल्स फॉर बार काउंसिल में हुए संशोधनों के पश्चात आगामी 15 अप्रैल तक निश्चित रूप से मतदान कार्य संपादित कर लिया जाना है. जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी समिति एवं अन्य पदों पर कुल 30 पदों के लिए चुनाव किये जायेंगे. जिसके लिए एक सौ अधिक उम्मीदवार के विभिन्न पदों पर खड़े होने की संभावना है. विगत जनवरी माह में माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश के पश्चात नयी व्यवस्था के तहत बिहार स्टेट बार काउंसिल ने मॉडल रूल में कई आवश्यक संशोधन किये थे. विगत दस वर्षों से मॉडल रूल के तहत हो रहे अधिवक्ता संघ के चुनाव में लगातार अधिवक्ता मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2005 में 830, वर्ष 2007 में 890, 2009 में 907, वर्ष 2011 में 838, वर्ष 2013 में 859 मतदाताओं के नाम प्रकाशित किये गये थे. इस चुनाव में 996 मतदाताओं के नाम का प्रकाशन किया गया है. जबकि बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना ने इस वर्ष मनिहारी अनुमंडल अधिवक्ता संघ को अलग मान्यता प्रदान कर दी है. फलस्वरूप रिटर्निंग ऑफिसर ने पूर्व के प्राप्त सूचना के आधार पर उनके नामों को हटा दिया है.
संघ के चुनाव में लगभग एक हजार वकील लेंगे भाग
प्रतिनिधि, कटिहारजिला अधिवक्ता संघ कटिहार के आगामी माह में होने वाले आम चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ गयी है. चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों के नामों की घोषणा के बाद रिटर्निंग ऑफिसर विंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा करते हुए मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है. 30 मार्च तक प्रकाशित मतदाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement