-मनिहारी थाना के धुरियाही की घटनाप्रतिनिधि, मनिहारी (कटिहार)मनिहारी थाना अंतर्गत धुरियाही पंचायत में अज्ञात लोगों ने किशोर (16) का सर काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को धुरियाही के दियारा बघार से बरामद किया है. मृतक की शिनाख्त मटूक यादव (16) पिता भानू कुमार यादव के रूप में की गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है. मृतक के पिता भानू कुमार यादव ने अज्ञात लोगों पर मनिहारी थाना में मामला दर्ज कराया है. मृतक के पिता ने बताया कि चार मार्च को रात में गांव में कीर्तन आयोजित किया गया था. मटूक कीर्तन मंडली में ही रात में रह गया. पांच मार्च को सुबह में मालूम चला कि मटूक का सर कटा शव दियारा में बरामद किया गया है. पीडि़त पिता ने अज्ञात अपराधियों पर मटूक की हत्या करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है. मामला का जल्द उद्भेदन हो जायेगा.
सर काट किशोर की हत्या
-मनिहारी थाना के धुरियाही की घटनाप्रतिनिधि, मनिहारी (कटिहार)मनिहारी थाना अंतर्गत धुरियाही पंचायत में अज्ञात लोगों ने किशोर (16) का सर काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को धुरियाही के दियारा बघार से बरामद किया है. मृतक की शिनाख्त मटूक यादव (16) पिता भानू कुमार यादव के रूप में की गयी. सूचना मिलते ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement