तमाम केंद्र व राज्य प्रायोजित योजनाओं की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. पिछले माह स्थानीय सांसद तारिक अनवर की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. शुक्रवार को भी स्थानीय विकास भवन में जिला निगरानी व सतर्कता समिति की बैठक होगी. सांसद श्री अनवर दूसरी बार इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस समिति की अब तक बैठक महज खानापूर्ति ही साबित हुई है. बैठक में लिए गये निर्णय का अनुपालन नहीं किये जाने पर संबंधित अधिकारी पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी समीक्षा बैठक में नहीं होती.
Advertisement
सांसद जी! कब बनेगा 300 बेड का अस्पताल
कटिहार: जिले में केंद्र व राज्य सरकार की विकास व कल्याणकारी योजना भगवान भरोसे चल रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्वशिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, राष्ट्रीय बांस मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सम विकास योजना, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, संपूर्ण स्वच्छता अभियान, राष्ट्रीय पेयजल योजना, इंदिरा आवास योजना सहित […]
कटिहार: जिले में केंद्र व राज्य सरकार की विकास व कल्याणकारी योजना भगवान भरोसे चल रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्वशिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, राष्ट्रीय बांस मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सम विकास योजना, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, संपूर्ण स्वच्छता अभियान, राष्ट्रीय पेयजल योजना, इंदिरा आवास योजना सहित केंद्र प्रायोजित योजनाएं कटिहार जिले में संचालित हैं. इन योजनाओं का क्रियान्वयन जिला प्रशासन अंतर्गत अलग-अलग विभाग कर रहा है.
केंद्र प्रायोजित योजनाओं की स्थिति बदतर . जिले में केंद्रीय योजनाओं की बदतर स्थिति किसी से छिपी नहीं है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जननी व बाल सुरक्षा योजना की हालत पूरी तरह खास्ता है. लंबे समय से कटिहार सदर अस्पताल को 300 बेड वाला जिला अस्पताल नहीं बनाया जा सका. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजनाओं जमीन पर आज तक उतर ही नहीं सका. इसी तरह सर्वशिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, पेयजल आपूर्ति योजना, मनरेगा, स्वच्छता अभियान योजनाओं की स्थिति खराब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement