आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर मेयर ने की अपील
कटिहार. नगर निगम वार्ड संख्या 45 में सोमवार को सुर तुलसी महाविद्यालय प्रांगण में आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने का शुभारंभ महापौर उषा देवी अग्रवाल द्वारा किया गया. आपका शहर, आपकी बात में लोगों के द्वारा महापौर को अलग-अलग समस्याओं से अवगत कराया गया. कुल 22 समस्याओं के आवेदन दिये गये. महापौर ने बताया कि निगम क्षेत्र में सभी 45 वार्डों में अलग-अलग जगह कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है. उन्हाेंने लोगों से अपील की कि अपने-अपने वार्ड में स्थित कैंप में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करे. कार्यक्रम में महापौर के साथ-साथ उप महापौर मंजूर खान, नगर आयुक्त संतोष कुमार, वार्ड पार्षद वार्ड 45 एवं निगम के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

