फोटो नं. 36 कैप्सन-आरसीसी कलवर्ट का शिलान्यास करते विधायक.प्रतिनिधि, समेलीप्रखंड के छोहार पंचायत में बरारी विधायक विभाषचंद्र चौधरी ने लगभग 45 लाख रुपये की लागत से निर्मित आरसीसी कलवर्ट का शिलान्यास शुक्रवार को भूमि पूजन कर किया. इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि आप लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी कर अपने आपको सबों के समक्ष योजना को धरातल पर रखा. शेष बचे योजनाओं को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करा दिया जायेगा. दुर्गास्थान पंचायत भवन छोहार से लेकर चकला गांव तक जानेवाली सड़क में पीसीसी सड़क निर्माण कराया जायेगा. चतरा कान्ही धार में उत्तरी छोर पर आरसीसी कलभर्ट तथा विश्वनाथ मंडल के कामत के समीप सड़क में आरसीसी कलभर्ट का निर्माण कार्य का शिलान्यास होने से छोहार वासियों में हर्ष है. विधायक श्री चौधरी ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता थी, आगे भी रहेगी. मौके पर ओमप्रकाश गुप्ता, शिव प्रकाश गुप्ता, अजय यादव, सोनू कुंवर, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विमल राय, कमलेश्वरी मंडल, मुखिया जगदीश रविदास, गुड्डू चौधरी, विकास चौधरी, साधन शर्मा, विजय महलदार, फूल सिंह, दिलीप यादव, बल्ली मरांडी, चंदशेखर मंडल, अक्षय कुमार, वीरेन मंडल, प्रकाश चौधरी आदि मौजूद थे.
विधायक ने किया पुल का शिलान्यास
फोटो नं. 36 कैप्सन-आरसीसी कलवर्ट का शिलान्यास करते विधायक.प्रतिनिधि, समेलीप्रखंड के छोहार पंचायत में बरारी विधायक विभाषचंद्र चौधरी ने लगभग 45 लाख रुपये की लागत से निर्मित आरसीसी कलवर्ट का शिलान्यास शुक्रवार को भूमि पूजन कर किया. इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि आप लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी कर अपने आपको […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement