अमदाबाद : निर्मल गंगा जन अभियान के तहत शांतिकुंज हरिद्वार से चला रथ बुधवार को अमदाबाद प्रखंड पहुंचा. इंद्रावति उच्च विद्यालय के प्रांगण में गायत्री परिवार द्वारा गंगा मइया की पूजा अर्चना, आरती, यज्ञ, हवन, गंगा कथा, प्रवचन, स्वागत भजन एवं रात्रि विश्राम किया गया.
आयोजित निर्मल गंगा जन अभियान के तहत कार्यक्रम में वक्ताओं ने जल शुद्धि, तट शुद्धि, निर्मल गंगा हरे-भरे स्वच्छ तटीय ग्राम शुद्धि आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. गंगा मइया की रथ को गांव में घुमाया गया और पूजा अर्चना की गयी तथा लोगों को गंगा का जल शुद्ध करने को लेकर संकल्प भी दिलाया गया.
इस मौके पर गायत्री परिवार के अध्यक्ष नरेशचंद्र मंडल (पूर्व शिक्षक), लखनलाल सिंह (पूर्व शिक्षक), सूर्यनारायण सिंह, छट्ठू चौधरी, अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, पप्पू सर्राफ, विजय भगत, ऋषिकांत मंडल, पूर्व मुखिया सत्यनारायण मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.