Advertisement
मुबंई में मुकाम पाने में सफल रहा सुजीत
टेढ़ागाछ : जब कोई इंसान जन्म लेता है तो वह बहुत से शर्तों पर अपना जीवन जीता है. कई बार उसे सपने भूलने पड़ते हैं तो कई बार मां-बाप के सपनों को अपना सपना बनाना पड़ता है. मनमुताबिक अपनी जिंदगी जीना इतना भी आसान नहीं होता. लेकिन होते हैं कुछ लोग जो अपनी शर्तों पर […]
टेढ़ागाछ : जब कोई इंसान जन्म लेता है तो वह बहुत से शर्तों पर अपना जीवन जीता है. कई बार उसे सपने भूलने पड़ते हैं तो कई बार मां-बाप के सपनों को अपना सपना बनाना पड़ता है. मनमुताबिक अपनी जिंदगी जीना इतना भी आसान नहीं होता. लेकिन होते हैं कुछ लोग जो अपनी शर्तों पर जीते हैं और जीतते भी हैं.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं टेढ़ागाछ प्रखंड के झाला पंचायत के छोटे से गांव चरर्घरिया गांव में मध्यम परिवार में जन्में सुजीत शेखर के बारे में, जो अपनी मेहनत और लगन से आज पूरे किशनगंज जिला सहित बिहार का नाम कला के क्षेत्र में रोशन कर रहे है. सुजीत बचपन से गाने के शौकीन थे.वे 10 वीं पास करने के बाद मंजिल की तलाश में माया नगरी मुंबई चले गये, लेकिन मंजिल तक पहुंचना बड़ा मुश्किल था. उन्होंने हार नहीं मानी. आज बिग म्यूजिक गंगा भक्ति में कई दिग्गज अभिनेता के साथ काम कर रहे है. उनके अबतक दो दर्जन से अधिक गाने रिलीज हो चुके है.
जिसमें से सबसे लोकप्रिय गाना रहा ‘काहे तेरी अंखिया में पानी,चरनिया माई के चुम के’, ‘किशनगंज के मरदा परदा हटा दिही हो’ जैसे सुपरहिट गाने प्रस्तुत किये है. वर्तमान में सुजीत मायानगरी मुंबई में टीवी बिग म्यूजिक गंगा भक्ति में काम कर रहे है.इसके अलावे वेव कंपनी,लॉलीपॉप म्यूजिक,ए एसपी फ़िल्म प्रॉडक्शन के बैनर तले काम कर चुके हैं. सुजीत ने बताया कि जल्द उनके गाने भोजपुरी के अभिनेता पवन सिंह और दिनेश लाल यादव(निरहुआ)के फिल्मों में आने वाले हैं. उनकी सफलता से उनके पिता हरि नारायण साह फुले नहीं समा रहे है.
गांव सहित प्रखंड के लोगों में खुशी देखी जा रही हैं. वही उनकी सफलता को देखते हुए बहादुरगंज के विधायक निजी सलाहकार एनुल हुदा ने बताया कि सुजीत शेखर प्रखंड ही नहीं बल्कि जिले सहित बिहार का नाम रोशन किया हैं. मुंबई से लौटते ही सुजीत को सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement