प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के मनसाही थाना के कासतहावर गांव के एक बाइक गैरेज पर ग्यारह हजार उच्च क्षमता के बिजली का जर्जर तार टूटकर गिर गया. जिससे दो बाइक का टायर जल गया तथा दर्जनों ग्रामीण बाल- बाल बचे. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. साहजा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जहांगीर आलम ने बताया कि साहजा पंचायत के वार्ड संख्या दस और चौदह के बीच साहजा कासतहावर गांव के मुख्य सड़क के किनारे अवस्थित मुतालिफ बाइक गैरेज पर पूर्वाहन तकरीबन आठ बजे ग्यारह हजार पावर का बिजली का जर्जर तार तीन बिजली का खंभा तक अचानक गिर गया. टीवीएस बाइक का आगे पीछे दोनों टायर जल गया. गैरेज में खड़ा आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण बाल बाल बच गये. अफरा-तफरी मच गयी. कासतहावर गांव के रेजाउल, मुतालिफ, मनीर, अकतर, वसीम, मीनारुल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि साहजा पंचायत के वार्ड संख्या दस, ग्यारह, बारह, तेरह, चौदह एवं पन्द्रह में बीते दो वर्षों के अन्दर तकरीबन दस बार ग्यारह हजार और चार सौ चालीस पावर के बिजली तार गिर चुका है. संयोग बस आज तक किसी व्यक्ति के साथ बड़ी घटना नहीं हुई है. जेई, सहायक अभियंता बारसोई, जिला कार्यपालक अभियंता कटिहार को जर्जर बिजली का तार बदलने के लिए आवेदन देकर मांग किया गया है. बिजली विभाग के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण नहीं बदला गया है. दर्जनों ग्रामीणों ने शीघ्र जांच कर बिजली का जर्जर तार बदलने कि मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

