वाहन चालकों के लिए सड़क पर जलजमाव व गड्ढे हुए जानलेवा पानी लगा रहने से टूट रही है सड़क, हो रहे गड्ढ़े, प्रशासन व जनप्रतिनिधि उदासीन कुदरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित कुदरा-भभुआ मुख्य सड़क पर पेट्रोल पंप के पास जलजमाव की समस्या वाहन चालकों के लिए भारी मुसीबत का सबब बनी है. सड़क पर जलजमाव व गड्ढे होने के कारण आये दिन टेंपो, इ-रिक्सा व बाइक पलट जा रहे हैं, साथ ही हर वक्त पानी लगा रहने से अक्सर यहां सड़क जाम हो जा रही है. यहां इन दिनों हो रहे चक्रवाती वर्षा के कारण शहर की सभी सड़कों पर जलजमाव का नजारा देखने को मिल रहा है. उक्त समस्या से राहगीरों सहित स्थानीय लोगों को भी आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन सड़कों पर जलनिकासी की व्यवस्था के अभाव में बारिश का पानी सड़क पर ही पसरा रहता है. सड़क पर जलजमाव के चलते बाइक चालक व इ- रिक्शा वाहन अक्सर पानी भरे गड्ढे का अंदाजा नहीं लगा पाने के कारण पलट जाते हैं, जिससे आये दिन सवारी घायल हो जाते हैं. रोड पर पानी लगा रहने से सड़क भी तेजी से टूट रही है, जिससे वाहन चालकों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और यहां संभल संभल कर काफी धीमी गति से गुजरना पड़ता है, जिससे अक्सर जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. जबकि, उक्त समस्या के समाधान के प्रति प्रशासन व जनप्रतिनिधि उदासीन दिख रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग वर्षों से यहां जलजमाव की समस्या से जूझ रहे है. स्थिति यह हो जाती है कि जलजमाव के चलते बारिश के दिनों में सड़क से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे कुदरा से कझारघाट तक दोनों किनारे दुकान व बिल्डिंग का निर्माण हो गया है, लेकिन इन बिल्डिंगों के जलनिकासी के लिए अभी तक नाले का निर्माण नहीं हुआ है. इधर, सड़क किनारे बने मकानों का पानी सड़क पर बहने के साथ साथ वर्षा के पानी की भी निकासी नहीं होने से सड़क पर अक्सर जलजमाव की स्थिति बनी रह रही है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय को जाने वाली इसी मुख्य सड़क से सांसद, मंत्री, विधायक, डीएम व एसपी समेत बड़े-बड़े अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का काफिला गुजरता रहता है, लेकिन किसी ने भी सड़क पर पसरे जल जमाव की समस्या के समाधान के प्रति कोई कदम उठाने की आवश्यकता नहीं समझी. दरअसल, कुदरा-भभुआ सड़क पर कुछ दिन पहले पथ निर्माण विभाग द्वारा गड्ढे की भराई की गयी थी. इन दिनों हो रही वर्षा से जल जमाव के कारण मरम्मत सड़क से भारी वाहनों के आवाजाही से फिर से गहरे गड्ढे बन गये हैं, जो इन दिनों दुर्घटना का कारण बनी है. नगर प्रशासन व एनएचएआइ को इसे लेकर ध्यान देने की जरूरत है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

