7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चांद प्रखंड में 122 बूथों पर होंगे मतदान, 39 क्रिटिकल

हार विधानसभा चुनाव में 11 नवंबर को जिले में चार विधानसभा सीटों पर मतदान होना है

चांद. बिहार विधानसभा चुनाव में 11 नवंबर को जिले में चार विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, जिसकी तैयारी प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक स्तर से तेजी से पूरी की जा रही है. साथ ही मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास में जुटी है. प्रखंड क्षेत्र की सीमा उत्तर प्रदेश से सटे होने से कड़ी चौकसी बरती जा रही है. शराब, पैसा, हथियार सहित किसी भी प्रतिबंधित वस्तु की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही ह. इसके लिए बॉर्डर पर एसएसटी प्वाइंट भी बनाया गया है. वहीं, सभी उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने के लिए हर तरह के प्रयास में जुटे हैं. मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप, मतदान केंद्र तक जाने आदि सहित सभी तरह की आवश्यक तैयारी में तेजी आ गयी हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है. चांद प्रखंड में कुल 91348 मतदाता हैं, जिसमें 42819 महिला व 48529 पुरुष मतदाता हैं. विधानसभा चुनाव में चांद प्रखंड में कुल 122 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसके लिए 77 भवन की व्यवस्था की गयी है. इनमें 39 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिह्नित किये गये हैं. निगरानी के लिए 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट, चार जोनल मजिस्ट्रेट, दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया हैं. कन्या मध्य विद्यालय चांद को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. * सीसीटीवी से होगी निगरानी इस बार विधानसभा चुनाव में कड़ी चौकसी बरती जायेगी, जिसे लेकर प्रखंड के सभी 122 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव के दौरान हरेक गतिविधि की इन सीसीटीवी कैमराें से निगरानी की जायेगी. साथ ही चुनाव के दिन इसका लाइव भी किया जायेगा. इस संबंध में बीडीओ मोहम्मद हदीद खान ने बताया विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तरह की तैयारी तेजी से पूरी की जा रही है. सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने के लिए संबंधित लोगों को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel