मतदान के पांच दिन पहले घर-घर पहुंचेगी मतपर्ची के साथ रूट चार्ट
प्रतिनिधि, भभुआ सदर.विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में दिक्कत न हो, इसके लिए चुनाव आयोग की टीम मतदान से पूर्व इस बार भी मतदाताओं को मतदाता पर्ची के साथ-साथ मार्गदर्शिका यानी वोटर गाइड का भी वितरण करेगा. मतदाता मार्गदर्शिका में रूट चार्ट के साथ मतदान करने से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी, जिसको पढ़कर और समझकर मतदाता आराम से अपना मत दे सकेंगे. जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार, इसके लिए चुनाव आयोग ने दिशा- निर्देश भी जारी किया है. इस वोटर गाइड का वितरण पर्ची के साथ मतदान से पांच दिन पहले मतदाताओं को किया जायेगा, जब उनको वोटर पर्ची का वितरण किया जायेगा. इस पर्ची के साथ ही संबंधित बीएलओ की ओर से वोटर गाइड को भी मतदाताओं को घर-घर जाकर देने का कार्य किया जायेगा.
वोटर गाइड में संबंधित जानकारी रहेगी उपलब्ध
इस बार के भी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को दिये जाने वाले वोटर गाइड में मतदान करने से संबंधित सारी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी. इसके तहत मतदान कैसे करना है, मतदान के लिए अनुुमोदित सभी अभिलेखों की जानकारी, इवीएम व वीवीपैट मशीन का प्रयोग करने और मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध रहेगी.चुनाव आयोग का मिला है निर्देश
वोटरों को मत देने में दिक्कत न हो और मतदाता आसानी व सहूलियत के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए चुनाव आयोग बिहार ने मतदाता पर्ची के साथ वोटर गाइड भी वितरित करने का निर्देश जारी किया है. बताया कि, इस वोटर गाइड यानी मार्गदर्शिका का वितरण बीएलओ के माध्यम से वोटर पर्ची के साथ चुनाव के वक्त सभी बूथों पर कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

