कुदरा. प्रखंड क्षेत्र में तीन दिन से हो रही बूंदाबांदी बारिश से पक रहे धान की फसल को नुकसान पहुंचने का कयास लगाये जा रहे हैं. इससे किसानों में चिंता की लहर व्याप्त हुई है. इधर, बे मौसम वर्षा से धान की फसल की बालियों में लगे फुल झड़ रहे हैं. इससे धान की फसल को हानि होने का कयास किसान लगा रहे हैं. वहीं सब्जी की फसल को भी क्षति होने का डर किसानों में व्याप्त हुई है. मौसम विभाग द्वारा मोंथा तूफान के अगले तीन दिनों तक क्षेत्र में रहने व तेज हवा के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने के संभावना ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इधर किसानों के तैयार हो चले धान पर मोंथा तूफान का ग्रहण लोगों को मायूस कर दिया है. दरअसल, क्षेत्र में धान के अलावा काफी मात्रा में सब्जी की खेती जिनमें गोभी, बैगन, हरा मिर्च, पालक व टमाटर की फसल तैयार होने के कगार पर है. बे मौसम वर्षा ने सब्जी की फसल के रंगत को बिगाड़ दी है. इससे क्षेत्र के किसान मायूस हैं. इधर, बे मौसम वर्षा से क्षेत्र में ठंड बढ़ गयी है, लोग स्वेटर व चादर का प्रयोग करने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

