15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में दो युवक घायल, एक रेफर

मोहनिया रतवार नदी के समीप दैतरा बाबा के पास हुई घटना

# मोहनिया रतवार नदी के समीप दैतरा बाबा के पास हुई घटना मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के रतवार नदी के पास शनिवार की शाम दैतरा बाबा के समीप स्कॉर्पियो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक घायल हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव निवासी कुंदन बिंद के 22 वर्षीय पुत्र कुंडल कुमार तथा कुदरा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव निवासी विरेंद्र बिंद के 19 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है. दोनों आपस में जीजा-साला बताये जा रहे हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कुंदन कुमार की स्थिति गंभीर देख रेफर कर दिया. वहीं, रवि कुमार को हल्की चोटें आयी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक सिकठी गांव जा रहे थे, तभी भभुआ की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर कर बुरी तरह घायल हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया सड़क दुर्घटना में दो लोगों के घायल होने की जानकारी मिली हैं, पुलिस द्वारा आवेदन के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel