15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़ा गला महुआ, गुड़ सहित दो हजार लीटर देसी शराब की गयी नष्ट

कुड़ारी के दुर्गावती नदी के किनारे शराब बनाने की सूचना पर छापा, उपकरण जब्त

कुड़ारी के दुर्गावती नदी के किनारे शराब बनाने की सूचना पर छापा, उपकरण जब्त रामपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. हरेक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही चुनाव को लेकर शराब पीने व बेचने वाले पर भी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इस बीच करमचट थाना क्षेत्र के कुड़ारी गांव के दुर्गावती नदी के किनारे शराब बनाने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गयी, जहां से पुलिस ने दो ड्रम में लगभग 2000 लीटर महुआ शराब बरामद की, जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया. इसके अलावा वहां से शराब बनाने वाली मशीन और दो गैस सिलिंडर को जब्त किया गया है. करमचट थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस लगातार एक्शन में है. दुर्गावती नदी के किनारे कुड़ारी गांव के पास महुआ शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी की गयी. धंधेबाज और शराब बनाने वाले फरार हो गये. लेकिन शराब बनाने के ठिकाने को ध्वस्त कर शराब बनाने वाली मशीन व दो गैस सिलिंडर को जब्त किया गया है. इसके साथ ही सड़ा गला महुआ, गुड़ सहित दो ड्रम में 2000 लीटर महुआ शराब को विनष्ट किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel