मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव के समीप बाइक सवार दो किशोर अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की स्थिति गंभीर देख रेफर कर दिया गया. घायलों में अवारी गांव निवासी कमला राम के 15 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार और तिलेश्वर गुप्ता के 15 वर्षीय पुत्र कुश कुमार बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक सवार मोहनिया की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान अमलपुरा गांव के समीप अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसा इतना भीषण था कि दोनों किशोर बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दी गयी, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

