भगवानपुर. बीते शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने गश्ती के दौरान बाइक सवार दो धंधेबाजों को 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही धंधेबाजी में संलिप्त यूपी- 64 एजेड 9197 रजिस्ट्रेशन नंबर की एक बाइक को जब्त किया है. गिरफ्तार धंधेबाज स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतपुर कला पंचायत के किनरचोला गांव निवासी अरुण कुमार पिता नरेश राम उम्र 21 वर्ष व रंजन कुमार पिता लल्लू राम उम्र 19 वर्ष बताये जाते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने उक्त दोनों धंधेबाजों को रमावतपुर गांव मोड़ के निकट से पॉलीथिन में पैक देसी शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जिनके विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए शनिवार को मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

