भभुआ और पटना में बैठे अधिकारी देखेंगे मतदान प्रक्रिया लाइव नेटवर्क विहीन मतदान केंद्रों पर भी ऑफलाइन होगी रिकॉर्डिंग प्रतिनिधि, भभुआ नगर. आगामी विधानसभा चुनाव को पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से कैमूर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर इस बार वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है. जिले के कुल मतदान केंद्रों पर स्थापित किये जा रहे कैमरों के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की सीधी निगरानी की जायेगी. हालांकि, जिले के अधौरा, चैनपुर और रामपुर प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्र जहां नेटवर्क की सुविधा नहीं है, वहां ऑफलाइन मोड में वेब कैमरे से रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गयी है, ताकि बाद में भी पूरे मतदान प्रक्रिया के वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच की जा सके. आगामी 11 नवंबर को मतदान के दिन प्रत्येक केंद्र पर लगाये गये कैमरे मतदान की शुरुआत से लेकर समाप्ति तक लगातार रिकॉर्डिंग करते रहेंगे. मतदान केंद्रों पर लगाये गये वेब कैमरे के माध्यम से भभुआ स्थित जिला नियंत्रण कक्ष सहित पटना स्थित राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में बैठे अधिकारी भी लाइव फीड के माध्यम से मतदान प्रकिया की निगरानी करेंगे. इस व्यवस्था से मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, अनुचित व्यवहार या आचार संहिता उल्लंघन की घटना पर तुरंत कार्रवाई हो सकेगी. इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि वेब कास्टिंग से निर्वाचन प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी बनेगी और मतदाताओं में भरोसा और सुरक्षा की भावना भी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

