15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव कार्य में तैनात पीठासीन पदाधिकारी को मिलेगा 5250 रुपये

चुनाव कार्य में तैनात कर्मियों के लिए यात्रा व दैनिक भत्ता भुगतान की राशि तय

= चुनाव कार्य में तैनात कर्मियों के लिए यात्रा व दैनिक भत्ता भुगतान की राशि तय भभुआ नगर. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव कार्य में तैनात कर्मियों के यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ता के भुगतान को लेकर राशि तय कर दी गयी है. जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, इस बार निर्वाचन कार्य में लगाये गये सभी मतदान कर्मियों को उनके पद के अनुसार निर्धारित राशि का भुगतान किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दर के अनुसार, पीठासीन पदाधिकारी को कुल 5250 रुपये, प्रथम मतदान पदाधिकारी व द्वितीय मतदान पदाधिकारी को 4050 रुपये तथा तृतीय मतदान पदाधिकारी को 3150 रुपये का भुगतान किया जायेगा. वहीं, चुनाव कार्य में लगे जोनल पदाधिकारी व गश्ती दल के प्रत्येक सदस्य को 4000 रुपये की एकमुश्त राशि दी जायेगी. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा इस भत्ते में कर्मियों के यात्रा व्यय, भोजन, ठहराव व अन्य आवश्यक खर्च को ध्यान में रखकर राशि तय की गयी है. हालांकि, जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राशि की भुगतान निर्धारित प्रक्रिया के तहत बैंक खाते में की जायेगी. इधर, निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव कार्य अत्यंत जिम्मेदारी और परिश्रम का होता है, इसलिए कर्मियों को उचित पारिश्रमिक सुनिश्चित करने के लिए यह राशि निर्धारित की गयी है. साथ ही प्रशासन ने निर्देश दिया है कि किसी भी स्तर पर देरी या गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इधर, मतदान कार्य में लगे कर्मियों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यात्रा भत्ता निर्धारण किया जाने से चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मियों में उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि इससे उनके आर्थिक भार में कुछ राहत मिलेगी और वे अपनी जिम्मेदारी को और अधिक निष्ठा से निभा सकेंगे. = चुनाव में किसे कितने मिलेंगे रुपये पीठासीन पदाधिकारी, 5250 पी-1 व पी-2 पदाधिकारी, 4050 पी-3 पदाधिकारी, 3150 जोनल सेक्टर गश्ती दल, 4700 सरकारी चालक, 1500 मतगणना पर्यवेक्षक, 1400 मतगणना सहायक, 1000 माइक्रो पर्यवेक्षक, 3400 माइक्रो पर्यवेक्षक मतगणना, 1400 फ्लाइंग स्क्वायड, 3350 एनसीसी कैडेट, 1400 मास्टर प्रशिक्षक, 3500 पहचान के लिए तैनात महिला पदाधिकारी, 700 सुपर जोनल, 5000 हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मी, 500 वाॅलेंटियर, 500

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel