भभुआ नगर. विधानसभा क्षेत्र चैनपुर के प्रेक्षक एमआइ पटेल ने बुधवार को इवीएम कलेक्शन सेंटर सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. उनके साथ रिटर्निंग ऑफिसर चैनपुर सह डीसीएलआर भभुआ व एसडीएम मोहनिया भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक पटेल ने स्थल पर की गयी सभी तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रवेश द्वार, सीसीटीवी कैमरा, नियंत्रण कक्ष सहित संपूर्ण व्यवस्था का अवलोकन किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाये, ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो. साथ ही प्रेक्षक ने अधिकारियों को पारदर्शिता व सतर्कता के साथ कार्य संपादित करने पर विशेष बल दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इवीएम की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के दौरान नोडल वज्र गृह कोषांग, अभियंता व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

