कर्मनाशा.
दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महमूदगंज बाजार स्थित हजरत सैयद शाहिद बाबा का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सुबह कुरान ख्वानी, शाम को चादरपोशी और रात में कव्वाली का आयोजन किया गया. जहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत सैयद शहीद बाबा का 35वां उर्स अकीदत के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सुबह कुरान ख्वानी के बाद चादरपोशी से पहले बाबा का चादर पूरे महमूदगंज बाजार में घुमाया गया, उसके बाद चादरपोशी की गयी. चादरपोशी में काफी संख्या में लोगों ने शिरकत किया और अमन-चैन व मुल्क की तरक्की के लिए दुआ मांगी. इसके बाद लोगों ने कव्वाली का भी भरपूर लुत्फ उठाया. इस अवसर पर खादिम नसीर अहमद कादरी, सगीर अहमद, शमसुद्दीन भारती, पूर्व मुखिया मकसूद अली, आफताब आलम, रईस बेचू अहमद, मुन्ना, अफताब, शाहिद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

