अगले तीन दिनों तक रुक- रुक कर होती रहेगी बारिश प्रतिनिधि, भभुआ सदर. पूर्वोत्तर के राज्यों उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में आये चक्रवाती तूफान मोंथा का असर जिले में भी नजर आया. साइक्लोन के चलते मंगलवार रात से शुरू हुई रिमझिम बारिश बुधवार को भी दिन भर लगातार जारी रही. इधर, लगातार हो रही बारिश से हर तरफ पानी- पानी हो गया और लोग अस्त- व्यस्त हो गये. वहीं छठ के बाद बुधवार को दिनभर की बारिश से शहर में अधिकतर दुकानदारों की दुकानदारी पर भी ठप रही. लगातार हो रही हल्की और मध्यम बारिश से बुधवार को कोई भी नहीं बच पाया और अधिकतर लोग बारिश में भींग कर ही जरूरतों के सामान खरीदने पर मजबूर हुए. शहर के सब्जी मंडी, चकबंदी व हवाई अड्डा रोड, वार्ड संख्या 11, 7,14,15 आदि की कच्ची व क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कें कीचड़ से सन गयी. जिससे चलते वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. बारिश से कच्चे रास्ते कीचड़ से सन गये, तो दो पहिया वाहन चालकों और राहगीरों को फिसलने का खतरा भी बढ़ गया था. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले तीन दिनों तक रुक- रुककर बारिश होती रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

