नुआंव. मंगलवार की अहले सुबह उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ महापर्व छठ समापन हुआ. इस दौरान भगवान भास्कर को अर्घ देकर महापर्व संपन्न किया. छठ महापर्व को लेकर नुआंव के अति प्राचीन राम जानकी मंदिर से सटे रामलीला मैदान में नवयुवक छठ पूजा समिति के तत्वावधान में पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी द्वारा रखी गयी भगवान भास्कर की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही. वहीं, चंदेश पंचायत सरकार भवन के सामने सरोवर घाट के तीन तरफ पंचायत के मुखिया जय प्रकाश राय द्वारा छठ घाट की सफाई व सरोवर के किनारे लगाये गये दर्जनों स्ट्रीट लाइट के बीच वर्तियों वर्ती ने पूजा अर्चना की. सिसौडा मुखराव पथ पर गोरिया नदी के तट, पंजराव, कारीराम, अखिनी, जैतपुरा, नदी तट पर भी हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ देकर पूजा का समापन किया. थाना क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए थानाध्यक्ष शांतनु कुमार, बीडीओ कृष्ण मुरारी के साथ नुआंव, एवती, अखिनी, पजराव, सूर्यपुरा पुल के गारा चौबे नहर सहित विभिन्न जगहों पर भ्रमण करते व स्नान करने वाले बच्चों को निर्देश देते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

