भभुआ.
बुधवार को चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एमआइ पटेल ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसंतपुर और उच्च विद्यालय भगवानपुर की आठ बूथों का निरीक्षण कर प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों पर भौतिक सुविधाओं की उपलब्धता व आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को मतदान के दिन सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने काे लेकर निर्देश भी दिये. निरीक्षण के क्रम में प्रेक्षक ने वहां पहुंचे मतदाताओं से भी बातचीत की और उन्हें निर्भिक होकर मतदान करने को कहा. मौके पर निरीक्षण के दौरान बीडीओ भगवानपुर सह एआरओ भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

