खेतों में खड़ी धान की फसल पर भी असर पड़ने की आशंका
दुर्गावती.
बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला दिखा. रुक-रुक कर पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रही, जिसने लोगों को ठंड का एहसास करा दिया. हालांकि, शाम तीन बजे तक हवा में तीव्रता नहीं थी, फिर भी रूक-रूककर बारिश होती रही. वहीं किसानों के बीच चर्चा थी कि यदि बारिश नहीं थमती है और हवा का रूख तेज हुआ तो खेतों में खड़ी धान की फसलें बर्बाद हो जायेगी. इसमें सबसे ज्यादा क्षति बासमती, सोनाचुर, बादशाह भोग, बैकुंठ भोग, गोपाल भोग, कावेरी किस्म की 828 जैसे बड़की मंसूरी आदि विभिन्न धान जो ज्यादा बढ़े हुए हैं उन्हें ज्यादा नुकसान होने की आशंका जतायी गयी है. अधिकतर धान के फसलों की बालियां निकल आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

