मोहनिया सदर. इस बार बघिनी के छठ व्रतियों ने गांव के छोटे- छोटे तालाबों व दुर्गावती मुख्य नहर में लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व को मनाया. सोमवार की शाम व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ दिया और मंगलवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के साथ छठ संपन्न हो गया. बघिनी पैक्स अध्यक्ष चंदन सिंह ने अपने परिवार के साथ सूर्योपासना के महापर्व में हिस्सा लिया. इस बार बघिनी के ऐतिहासिक शिव दुर्गा पोखरा के जीर्णोद्धार को लेकर पानी की निकासी करायी गयी है, जिस वजह से उक्त पोखरा में छठ पूजा नहीं किया जा सका. इस बार यदि पोखरा के दक्षिणी भाग में पक्की सीढ़ियों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाता है तो ऐतिहासिक पोखरा का स्वरूप ही बदल जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

