= अधौरा थाना क्षेत्र के गड़के गांव की घटना, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम भभुआ सदर. घर में छठ का व्रत की हुई मां के कहने पर घाट पर जलाने के लिए दीया लेने के निकले एक 11 वर्षीय बच्चे की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गयी. मृत बच्चा अधौरा थानाक्षेत्र के गड़के गांव निवासी तेजपत्ति शर्मा का बेटा अंगद शर्मा बताया जाता है. परिजनों के अनुसार, मृतक की मां सरस्वती देवी छठ व्रत की हुई थी. सोमवार को वह दोपहर एक बजे घाट पर जलाने के लिए गांव में रहनेवाले कुम्हार के यहां दीये लाने के लिए गया हुआ था. दीये लेकर लौटने के दौरान ही रास्ते में बच्चे को सांप ने काट लिया. सांप काटने के कुछ देर बाद जहर के असर से बच्चा रास्ते में ही अचेत होकर गिर पड़ा. इस बीच उधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने बच्चे को अचेत गिरा पड़ा देखा तो उसे उठाकर उसके घर ले गये. वहां होश में लाये जाने पर बच्चे ने बताया कि रास्ते में उसे सांप ने काट लिया है. इसके बाद घबराये परिजन तुरंत बच्चे को लेकर अधौरा सीएचसी पहुंचे, लेकिन उसकी स्थिति चिंताजनक देख डॉक्टर ने बच्चे को भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सरकारी एंबुलेंस की मदद से परिजन बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ता देख बच्चे को सदर अस्पताल से भी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. परिजन बच्चे को हायर सेंटर न ले जाकर झाड़ फूंक कराने के लिए उत्तर प्रदेश के इमलिया गांव लेकर जा रहे थे, कि बच्चे की रास्ते में मौत हो गयी. मौत की पुष्टि होने के बाद परिजन शव को पुनः सदर अस्पताल लेकर आये, जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, छठ के दिन ही इस हादसे से परिजन सहित पूरे गांव के लोग सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

