स्वागत के लिए हवाईअड्डा में पहुंचे चंदौली विधायक समेत अन्य नेता लौटे प्रतिनिधि, भभुआ सदर. बुधवार को मौसम खराब रहने की वजह से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का हेलीकॉप्टर भभुआ हवाई अड्डा मैदान में नहीं उतर सका. नतीजतन, शिक्षा मंत्री के आगमन और उनके स्वागत को लेकर भभुआ शहर स्थित हवाई अड्डा मैदान में जुटे यूपी के चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, भभुआ विधायक भरत बिंद, जदयू नेता अजय सिंह सहित भाजपा व जदयू के नेता व कार्यकर्ता निराश होकर लौट गये. भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को भभुआ, मोहनिया और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक थी, जिसमें शामिल होने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को शामिल होना था. इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी और भभुआ हवाईअड्डा मैदान में हेलीकॉप्टर से आगमन को लेकर भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी. लेकिन, सूचना मिली कि खराब मौसम होने की वजह से पटना से शिक्षा मंत्री का हेलीकॉप्टर ही नहीं उड़ पाया. हालांकि, पायलट ने कोशिश भी की, लेकिन विजिबिलिटी के कमी की वजह से हेलीकॉप्टर वापस पटना लौट गया. जिससे, अब खराब मौसम के चलते केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

