कुदरा. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाके से लेकर शहर तक फ्लैग मार्च निकाला गया. मार्च में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ जिला पुलिस बल के जवान व अधिकारी मौजूद रहे. दरअसल, क्षेत्र में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देश में यह फ्लैग मार्च निकाला गया, ताकि उक्त कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में दहशत कायम हो. वहीं, आम लोगों में प्रशासन की सक्रियता के कारण चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने की उम्मीद है. फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष नंदू कुमार कर रहे थे. मार्च में केंद्रीय आइटीबीटी के दर्जनों की संख्या में जवान व पदाधिकारी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

