कुदरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के फखराबाद गांव निवासी विजय कुमार चौबे का पुत्र सत्यम चौबे सोमवार की शाम से लापता हो गया, जिसकी सूचना परिजनों ने कुदरा थाने को दी हैं. परिजनों के अनुसार, सत्यम घर से किसी काम से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने बताया आसपास के रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ करने के बाद भी सत्यम का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद कुदरा थाने में इसकी सूचना दी गयी है. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सभी वाट्सएप ग्रुप में भी फोटो के साथ किशोर के लापता होने की सूचना डाली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

