15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नुक्कड़ नाटक से भ्रष्टाचार के विरुद्ध किया जागरूक

पावर ग्रिड की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन

पावर ग्रिड की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन मोहनिया शहर. स्थानीय पावर ग्रिड पुसौली द्वारा सात दिवसीय सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सफल रहे प्रतिभागी को सम्मानित भी किया गया. पावर ग्रिड पुसौली द्वारा 27 अक्तूबर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगोें को जागरूक किया जा रहा है. इसमेें मुख्य रूप से रेलवे स्टेशन के समीप सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी थीम विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस नाटक के माध्यम से आम जन-मानस को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक रहने व ईमानदारी को जीवन का मूल मंत्र बनाने का संदेश दिया गया. नुक्कड़ नाटक का मंचन भारती कला मंच, बक्सर के कलाकारों द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित किया. नुक्कड़ नाटक में आये कलाकारों ने लोक गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया, जिसमें काफी लोगों की भीड़ लगी रही. इसके साथ ही मोहनिया प्रखंड के बरहुली स्थित सेवा निकेतन प्लस टू उच्च विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय पर अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न दे सम्मानित किया गया. मालूम हो इसके पहले पावर ग्रिड के अधिकारियों द्वारा पैदल मार्च कर लोगों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक किया गया था, जिसमें पावर ग्रिड से लेकर पुसौली बाजार तक पैदल मार्च कर जागरूकता रैली निकाली गयी थी. इस दौरान पावर ग्रिड उपकेंद्र प्रभारी वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक राजेश कुमार सैनी, सहायक प्रबंधक जितेंद्र कुमार साह, प्रधानाचार्य, बलवंत सिंह समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel